गोरखपुर वासियों के लिए बहुत ही राहत बड़ी खबर सामने आ रही है, जिससे गोरखपुर के लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी गोरखपुर के एक बाईपास को चार लेन से पहले में बदलने का फैसला लिया गया है। इस निर्णय से गोरखपुर वासियों को सड़क जाम के बड़ी समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
यह फोरलेन कालेश्वर से जगदीशपुर फोरलेन है जो कि फिलहाल चार लेन है और इसे बदल कर छह लेन में तब्दील किया जाएगा। इस फैसले से नौशढ़, ट्रांसपोर्ट नगर और रुस्तमपुर को सड़क जाम के बड़ा समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा। इसके अलावा सिक्टौर और राप्ती पुल के पास एक फ्लाईओवर भी बनाने का भी निर्णय लिया गया है। छह लेन के इस डीपीआर प्रोजेक्ट रिपोर्ट में फ्लाई ओवर का प्रस्ताव शामिल कर दिया गया है।
इन सबके अलावा 12 मीटर का लाइव पर जो कि खजनी में बना हुआ है उसे भी अब 24 मीटर चौड़ा करने का निर्णय लिया गया इस चौड़ीकरण से दक्षिण और पश्चिम से पूरब की ओर आने वाली वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा जिसका परिणाम यह होगा कि नौशढ़ और ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क जाम से मुक्ति मिल जाएगी।