
गोरखपुर वासियों के लिए शासन के द्वारा इलेक्ट्रिक बसों का बड़ा तोहफा दिया गया है। गोरखपुर से एयरपोर्ट रामगढ़ ताल चिड़ियाघर बस स्टैंड आदि स्थानों पर जाने के लिए नई इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन को हरी झंडी दे दी गई है।
हाल ही में टेंडर प्रक्रिया में पीएमआई कंपनी के द्वारा पहले से डेढ़ गुना अधिक क्षमता वाले इलेक्ट्रिक बस की खरीदारी की गई है जिसकी कीमत सवा करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस बस को एयरपोर्ट रूट पर चलाने का निर्णय लिया गया है।
इस बस में 54 यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे बस की लंबाई 12 मीटर तथा यह पूरी तरह से वातानुकूलित होगी। इस बस को चार्ज करने के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के आवास के सामने चार्जिंग स्टेशन लगाया गया।
गोरखपुर में फिलहाल 15 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं अब कुल मिलाकर गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 20 हो जाएगी अन्य बसों की तरह इन बसों को भी मसेहरा में चार्ज किया जा सकेगा।