
बिहार में अग्नीपथ भर्ती योजना के विरोध में हो रहे बवाल को देखते हुए पुलिस ने शांति व्यवस्था को कायम करने के लिए बिहार में पहले से ही दर्जनों जिलों में इंटरनेट की सेवा बंद कर रखी है। पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली ताजा जानकारी के अनुसार पांच और जिलों में आज सोमवार को भी इंटरनेट की सेवा ठप रहेगी। इस दौरान मोबाइल के व्हाट्सएप टि्वटर तथा फेसबुक से किसी भी प्रकार का संदेश नहीं भेजा जा सकेगा।
जिन 20 जिलों में इंटरनेट की सेवा बाधित की गई है उनके नाम निम्न प्रकार से हैं। कैमूर औरंगाबाद भोजपुर रोहतास नवादा बक्सर पश्चिम चंपारण समस्तीपुर पूर्वी चंपारण बेगूसराय लखीसराय सारण वैशाली दरभंगा मुजफ्फरपुर मधुबनी गया खगड़िया जहानाबाद और शेखपुरा जिला शामिल है।
मिली रिपोर्ट के अनुसार रविवार को यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा राज्य में कहीं भी हिंसा या बवाल की खबरें सामने नहीं आई है। मिली जानकारी के अनुसार पूरे राज्य भर में लगभग 145 प्राथमिकी दर्ज की गई तथा लगभग 804 असामाजिक तत्वों को गिरफ्त में लिया गया है।