भागलपुर,( कुलसूम फात्मा ) पॉलिथीन में सामान बिकने का सिलसिला आज भी जारी है। शहर में पॉलिथीन कारोबारियों के इस्तेमाल पर पूरी तरीके से रोक लगा पाने में निगम सक्सेस नहीं हो पाया है। हालांकि वक्त वक्त पर दस्ता का गठन हुआ और छापेमारी भी हुई परंतु शहर में कोई खास असर नहीं पड़ा। शहर के खास बाजार में थोक विक्रेता तेजी के साथ पॉलिथीन का इस्तेमाल कर रहे हैं, परंतु निगम की टीम थोक विक्रेताओं के यहां छापेमारी की हिम्मत तक नहीं जूटा पाती है
निगम के प्लास्टिक बैन विभाग के रेहान अहमद से बातचीत के बाद पता चला के 32 दुकानदारों तथा उपयोगकर्ता से 22700 रुपए के जुर्माने की राशि वसूली गई है। 22 उपयोगकर्ता से 100 रू जुर्माना सम्मिलित है। इसके साथ ही किलोग्राम तथा तीन सौ ग्राम पॉलिथीन कैरी बैग भी जब्त किया गया है। और शॉपकीपर से 15 -15 सौ का जुर्माना वसूला गया।
शहर में प्रतिबंधित पॉलिथीन कैरी बैग के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के लिए नगर निगम की 4 टीम बनाई गई। चार जोन में टीम को भेजना था, परंतु सुरक्षा के अभाव में सभी टीमें एक साथ मिल गई। दोपहर के समय 12:00 बजे से कचहरी चौक से छापेमारी अभियान प्रारंभ हुआ। जिसमें से कई मीट विक्रेताओं के यहां कैरी बैग मिला कुछ टीम को देखकर भागने में सफल रहे और कुछ से 1500 जुर्माना लिया गया टीमों से दुकानदारों ने बहस भी की और कहां के कैरी बैग बनाने वाली कंपनी को सरकार क्यों नहीं बंद करा रही है।