रेलवे के मालदा डिवीजन से भागलपुर वासियों के लिए अच्छी खबर आ रही है, पूर्वोत्तर रेलवे के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर मिली जानकारी के अनुसार मालदा डिवीजन पर निमिता से न्यू फरक्का शिक्षण के बीच विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। जिसका परिणाम यह होगा कि इन रूटों पर 5 डीजल इंजन वाले ट्रेनों को हटाकर के उसके स्थान पर अब इलेक्ट्रिक ट्रेन है दौड़ाई जाएंगी।
रेलवे ने उन पांच ट्रेनों का लिस्ट भी जारी कर दिया है जिसका परिचालन इंजन डीजल नहीं बल्कि अब इलेक्ट्रिक इंजन से उन ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इलेक्ट्रिक रेल रूटों का विद्युतीकरण होने से बड़ा फायदा रेल के रफ्तार को पहुंचता है जिससे ट्रेन रफ़्तार भरने में तुरंत सक्षम हो जाती है। रेलवे द्वारा जारी सूचना मैं पांच गाड़ियों का उल्लेख किया गया है।
ER TO OPERATE FIVE TRAINS BY ELECTRIC LOCOMOTIVES INSTEAD OF DIESEL LOCOMOTIVES pic.twitter.com/fiJUBPgJ9L
— Eastern Railway (@EasternRailway) February 20, 2021
जिसमें भागलपुर के लिए 53029 53030 अजीमगंज भागलपुर अजीमगंज पैसेंजर ट्रेन शामिल है, इसके अलावा हावड़ा मालदा टाउन हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस जिसका गाड़ी संख्या 03465,03466 है, 03421 03422 नवद्वीप धाम मालदा नवद्वीप धाम स्पेशल एक्सप्रेस, 03163,03164 सियालदा सहरसा सियालदह एक्सप्रेस, 53027 53028 अजीमगंज मालदा टाउन अजीमगंज पैसेंजर यह ट्रेने उस लिस्ट में शामिल है जिसके डीज़ल इंजन की बदली करके ट्रेनों में इलेक्ट्रिक इंजन लगा दिया जाएगा।