अभी-अभी पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर से चलने वाली ट्रेन को मार्च के महीनों में रद्द अथवा फेरो में कटौती करने की सूचना मिली है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ली गई है, जिसे पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा खुद जारी किया गया है।
Extension of Regulation of some Mail/Express Special Trains for foggy season pic.twitter.com/h59QeE0udI
— Eastern Railway (@EasternRailway) February 24, 2021
इस जानकारी के अनुसार ये ट्रेने कोहरे की वजह से रद्द की गई जिनमें कुछ मेंल और कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों शामिल हैं। रद्द रहने वाली ट्रेनों की जानकारी कुछ इस प्रकार है रद्द रहने वाली ट्रेनों में अजमेर सियालदह स्पेशल ट्रेन जिसका गाड़ी संख्या 02988 है जो 1 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 तक अजमेर से रद्द रहेगी। वही सियालदह अजमेर जिसकी गाड़ी संख्या 02987 है, यह ट्रेन सियालदह से 2 मार्च 2021 से 1 अप्रैल 2021 तक रद्द रहेगी।
भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन जिसका गाड़ी संख्या 02367 है ये भागलपुर से मंगलवार और बृहस्पतिवार को रद्द रहेगी। भागलपुर से यह ट्रेन 30 मार्च के बाद पुनः संचालित की जाएगी। 02367 आनंद विहार से भागलपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से बुधवार और शुक्रवार को 31 मार्च 2021 तक रद्द रहेगी। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए खेद जताया गया है।