भागलपुर,( कुलसूम फात्मा ) रेल यात्रियों के लिए आवश्यक सूचना – गोड्डा (godda) से नई दिल्ली के मध्य चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग प्रारंभ हो जाएगी। यह बुकिंग बुधवार की शाम से शुरू होगी। बता दें 8 तारीख को इस साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस का शुभारंभ रेल मंत्री द्बारा किया जाएगा और गुरुवार के दिन इस ट्रेन को स्पेशल बना कर चलाया जाएगा। जबकि 19 से गोड्डा तथा 20 से नई दिल्ली से परिचालन रेगुलर होगा।
गोड्डा से भागलपुर के मध्य होंगे चार स्टॉपेज –
दूसरी तरफ मालदा रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक पवन कुमार ने बताया बुधवार यानी के आज से कंप्यूटर में फीडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। रेलवे के अनुसार गोड्डा से चलने के पश्चात यह ट्रेन भागलपुर से पहले बाराहाटा, मंदार,हिल हंसडीहा तथा पोड़ैयाहाट में रूकेगी और भागलपुर से आगे का मार्ग तथा स्टॉपेज वही रहेगा जो की सप्ताहिक एक्सप्रेस का था। ये रास्ते में सुल्तानगंज, जमालपुर अभयपुर किउल, नवादा ,गया,सासाराम मुगलसराय तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के साथ-साथ प्रयागराज और कानपुर में रुकेगी।
आवश्यक सूचना –
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजनाओं में गति लाने के लिए निगम ने एक्सक्यूटिव कमेटी का गठन कर दिया है। अप्रैल की 8 तारीख से यानी के कल से और अप्रैल की 10 तारीख तक शिविर लगाकर फुटकर तथा स्लम बस्तियों के लोगों की सहायता की जाएगी। ऐसे लोगों को राशन कार्ड आदि उपलब्ध कराए जाएंगे।