भागलपुर,( कुलसूम फात्मा) खुशख़बरी पटना के लिए रात के समय से बस सेवा का संचालन कल से प्रारंभ हो गया जी हां, पथ परिवहन निगम के बस स्टैंड से ये बस मंगलवार से प्रारंभ हो गई इसके चलने से यात्रियो को सुविधा प्राप्त होगी परंतु निजी बस स्टैंड से भी लंबी दूरी की बसों का किराया बढ़ा दिया गया है।
भागलपुर को मिली नई सेमी डीलक्स बस –
मंगलवार के दिन भागलपुर को तकरीबन 53 सीटों वाली नई सेमी डीलक्स बस मिली जो शाम के समय 7:00 बजे बस स्टैंड से प्रतिदिन इसी समय यह बस रवाना हो जाएगी इन बसों में पहले दिन 11 यात्रियों की सीट बुक कराई जिनमें से पटना के लिए पांच बेगूसराय के लिए 3 तथा अन्य स्थानों के लिए 3 सीटों की बुकिंग हुई थी रात्रि के समय इस बस सेवा में पटना के लिए किराया 286 रू तय किया गया है और सेमी डीलक्स बस प्रतिदिन शाम के समय 7:00 बजे तिलकामांझी स्थित बस स्टैंड से रवाना होगी।
बता दें यह पटना जाने वाली बसें पटना बस डिपो की ही हैं जो के हर रोज आएंगीे जाएंगी पथ परिवहन निगम के भागलपुर प्रमंडल के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राम नारायण दुबे से बातचीत के बाद पता चला के इस रात्रि सेवा की शुरुआत हो चुकी है। आने वाले वक्त में यात्रियों की संख्या संभव है के बढ़ेगी और पथ परिवहन निगम के बस स्टैंड से पूर्णिया, बेगूसराय बांका पटना के लिए किराए में भी वृद्धि की गई है। काउंटर तथा बुकिंग का कार्य संभालने वाले उमेश शंकर ने बताया – यात्रियों को नए किराए के साथ सूचित कर दिया गया है। और बहुत जल्द किराए की लिस्ट भी प्रिंट करा कर बुकिंग काउंटर के पास चिपका दी जाएगी ।