भागलपुर,( कुलसुम फात्मा ) रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी- भागलपुर, अजमेर शरीफ तथा मालदा आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस से सफर करेंगे यात्री जी हां उपर्युक्त ट्रेन का परिचालन प्रारंभ हो गया है। रेलवे ने दोनों ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाने की मंजूरी दे दी है। यह ट्रेन 12 माह बाद काफी लंबे समय बाद फिर से चलना प्रारंभ हो जाएगी। और दोनों ट्रेनों के चलने से भागलपुर के ही नहीं बल्कि मुंगेर लखीसराय और पटना के यात्रियों को यात्रा में सहूलियत मिलेगी,
ट्रेन की समय सारणी
बता दें भागलपुर अजमेर शरीफ साप्ताहिक भागलपुर से अप्रैल की 15 तारीख से जून की 24 तारीख तक चलेंगी। अजमेर शरीफ से अप्रैल की 17 तारीख से जून की 26 तारीख तक ट्रेन का परिचालन रहेगा और इस ट्रेन का नंबर 03423 तथा 03424। होगा। इसके साथ ही दो-तीन दिनों में उपर्युक्त ट्रेनों में रिजर्वेशन भी शुरू हो जाएगा। स्पेशल ट्रेन भागलपुर अजमेर शरीफ ट्रेन अपने समय के साथ ठहराव पे चलेगी। वहीं मालदा के आनंद विहार के मध्य साप्ताहिक एक्सप्रेस के परिचालन को भी स्वीकृति दे दी गई हैं,
डीआरएम ने बताया –
ट्रेन मालदा से अप्रैल की 16 तारीख से जून की 25 तारीख तक चलेगी, आनंद विहार टर्मिनल अप्रैल की 17 तारीख से 26 तारीख परिचालन होगा डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया यह ट्रेन 03429, 03430 नंबर से चलेगी और इन ट्रेनों का परिचालन सामान्य ही रहेगा।