भागलपुर,(कुलसूम फात्मा) बिजली के बिल के प्रति बिजली उपभोक्ताओं की लापरवाही के चलते बिजली का बिल अदा करने के लिए नया तरीका अपनाया गया है जी हां अभी तक रविवार के दिन बिल काउंटर को बंद रखा जाता था उपभोक्ता रविवार को बकाया बिल नहीं जमा कर सकते थे परंतु विभाग द्बारा बकाया बिल जल्द वसूल लिया जाए इसके लिए खास निर्णय लिया गया।
रविवार को भागलपुर में बिल काउंटर खुले रहे –
भागलपुर में बिल काउंटर 28 तारीख को खुले रहे जिसमें शहरी क्षेत्र के मुजाहिदपुर के साथ-साथ सब डिवीजन ऑफिस में तकरीबन 80 हजार बिल जमा किया गया है। कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता से बातचीत की तो उन्होंने बताया मार्च तक ये सभी बिल काउंटर रविवार के दिन भी अब खुले रहेंगे।
जिससे जल्द से जल्द बकाया बिजली का बिल उपभोक्ताओं के द्वारा किया जा सके, बिजली उपभोक्ता अपनी सुविधा के हिसाब से सप्ताह में किसी भी दिन बकाया बिल जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी सबडिवीजन के सहायक इंजीनियर को निर्देश भी दिया गया है रविवार के दिन भी सभी काउंटर को खोला जाए जिससे जल्द बकाया बिल अदा हो सके।