ख़ुशख़बरी : बिहार में गंगा नदी पर नए फ़ोरलेंन पूल का होगा निर्माण, केंद्र सरकार ने दिया 1110 करोड़
भागलपुर,( कुलसुम फात्मा ) भागलपुर के समीप विक्रमशिला सेतु के समांतर गंगा पर फोरलेन के नए पुल निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया के 1110.23 करोड़ रुपए की केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने कहा भागलपुर के समीप गंगा पर 2001 में शुरुआत में हुए 4700 मीटर लंबे विक्रमशिला सेतु पर यातायात के दबाव को ध्यान में रखते हुए इसके समांतर होने के पुल को मंजूरी दे दी गई है। गडकरी ने राज्यसभा में सुशील कुमार मोदी के क्वेश्चन पर यह बात जनता तक पहुंचाई
पुल निर्माण के लिए राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से 53.035 एकड़ जमीन का अधिग्रहण भी किया जिनमें से 40.715 एकड़ भूमि निजी है और निर्माण के लिए वित्तीय निविदा भी प्राप्त हो चुकी है। इसके साथ ही अनुबंध संविदा की शर्तों के अनुसार वन विभाग, अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, वन्यजीव...