गोरखपुर खास मार्गों के नियम में हुआ बदलाव, नए नियम के पालन ना करने वालों को देना पड़ेगा जुर्माना
गोरखपुर,( कुलसूम फात्मा ) गोरखपुर शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए अब मोहद्दीनपुर चौराहे की बाईं लाइन फ्री रहेगी। इस पर रुकने वाले को भारी जुर्माना देना पड़ेगा। इसलिए इनमें केवल वही वाहन जा सकेंगे जिन्हें चौराहों से बाएं तरफ की ओर रोड पर जाना होगा।
करना पड़ेगा इन नए नियमों का पालन
गोरखपुर में देवरिया से आने वाले बड़े वाहन चार पहिया वाहन सुबह के समय 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक देवरिया बाईपास से होकर सिटी में एंट्री करेंगे ये केवल दो पहिया, टेंपो तथा मरीज लाने वाले वाहनों को सीधे परमिशन दी जाएगी। इसके अलावा महाराजगंज से आने वाले वाहन जेल बाईपास होते हुए मोहद्दीनपुर चौराहों पर नहीं आ सकेंगे। यह वाहन अब बिछिया तिराहे होते हुए कोवाबाग अंडरपास से शहर में एंट्री करेंगे इसके साथ साथ आगामी 15 दिनों के भीतर देवरिया, कुशीनगर तथा बिहार से आने वाली प्राइवेट बसें...