UAE संग 35 देशों से पाबंदी ख़त्म, Direct Flight सेवा भी कल से चालू, नया चार्ज प्रवासियों पर
कल से प्रवासियों के लिए एक बेहतर मौका होगा क्योंकि 21 फरवरी से 35 देशों से अरब देश कुवैत अपने प्रतिबंध हटा लेंगे. और यह 35 देशों के सारे नागरिक कुवैत डायरेक्ट फ्लाइट सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे.
डीजीसीए के द्वारा दिए गए बयान के अनुसार इन 35 देशों से डायरेक्ट फ्लाइट सेवाएं तो शुरू हो जाएंगी लेकिन सारे यात्रियों को 14 दिन का अनिवार्य क्वारंटाइन कुवैत में आकर होना होगा और इसके लिए उन्हें पैसे भी खुद देना होंगे.
क्वॉरेंटाइन में होटल के खर्चे खाने के खर्चे इत्यादि कामगारों को अपने बजट में और जोड़ना होगा. इसके लिए 35 होटल को लिस्ट किया गया है जहां पर 14 दिनों का क्वॉरेंटाइन किया जाएगा और उसके लिए वसूले जाने वाले धन राशि की जानकारी कुछ इस प्रकार है.
फाइव स्टार होटल में 14 दिनों का क्वॉरेंटाइन 725 कुवैती दिनार होगा.
फाइव स्टार होट...