गोरखपुर ज़ोन के इस जिले का नाम बदलने की पूरी तैयारी में योगी सरकार, ये है संभावित नाम
बस्ती का नाम बदलकर वशिष्ठ नगर या वशिष्ठी नगर करने के लिए प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव को अमली जामा पहनाने पर विचार-विमर्श कई स्तरों पर चल रहा है। अब राजस्व परिषद ने आयुक्त और डीएम बस्ती को पत्र भेजकर नाम परिवर्तन की इस प्रक्रिया पर होने वाले खर्च के बारे में पूछा है। बस्ती का नाम वशिष्ठ नगर करने की प्रक्रिया पर एक करोड़ रुपये का खर्च होगा।
आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद की ओर से ओएसडी सुनील कुमार झा ने बस्ती के आयुक्त और डीएम को लिखे पत्र में कहा कि आपकी तरफ से 06 जनवरी 2020 को जिले का नाम बदल कर वशिष्ठ नगर करने का प्रस्ताव भेजा गया था। इस प्रस्ताव के साथ जिले के नाम बदलने के औचित्य और संभावित खर्च का भी विवरण भेजा गया है। यह खर्च लगभग एक करोड़ रुपया बताया गया है।
ओएसडी ने फिर से आयुक्त और डीएम को भेजे ...