गोरखपुर,( कुलसूम फात्मा ) इस बार गर्मी का बहुत अधिक एहसास नहीं होगा जी हां, क्योंकि गर्मी में शहर को निर्बाध आपूर्ति देने के लिए बिजली निगम 7.50 करोड़ खर्च करने की तैयारी में लगा है जिसमें तीनों केंद्रों की क्षमता वृद्धि की जाएगी तथा उपकरणों को अपग्रेड भी किया जाएगा।
पारेषण के मुख्य अभियंता एसएन प्रसाद से जब बातचीत की उन्होंने बातचीत के दौरान बताया महद्दीपुर तथा गीडा पारेषण उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है जिससे गोरखपुर विश्वविद्यालय तथा एम्स के साथ-साथ कई उप केंद्रों को निर्बाध सप्लाई मिलेगी।
इस सप्लाई से लोगों को राहत मिलने की पूरी संभावना –
गीडा में 40 के स्थान पर वर्तमान समय में 80 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं तथा अंकुर उद्योग को भी इसी पारेषण उपकेंद्र से जोड़े जाने का कार्य किया जाएगा। महद्दीपुर ओल्ड में 40 एमवीए के स्थान पर वर्तमान समय में 63 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाए लगाए जाने की तैयारी हो रही है निर्बाध सप्लाई के लिए इस बार गर्मी के मौसम में गोरखपुर शहर में निगम 7.50 करोड़ रुपये खर्च करेगा जिससे के लोगों को गर्मी का एहसास कम हो ।