रांची के तुपुदाना के प्राचीन शिव मंदिर परिसर में स्थित सूर्य मंदिर का ताला टूटा हुआ पाया गया है मंदिर के पुजारी संतन पांडे सुबह जब प्रतिदिन मंदिर की साफ सफाई करने के लिए आए तो उन्होंने मंदिर का ताला टूटा हुआ देखा। मंदिर के अंदर जाने पर पता चला कि सूर्य मंदिर में लगे घंटे, पूजन सामग्री से जुड़े अन्य सामान के अलावा दान पेटी का भी ताला टूटा हुआ था और दान पेटी में रखे पैसे चोरी कर ली गई है।
सूर्य मंदिर में इसके पहले कई बार चोरियां हो चुकी हैं पिछले 7 महीनों में मंदिर में चोरी की छोटी बड़ी कई चोरियां हो चुकी हैं मंदिर में रखें लगभग जितनी भी कीमती सामान थी वह चोर लेकर चले गए हैं। चोरी की सूचना पाकर पहुंची तुपुदाना पुलिस और पीसीआर के जवानों ने इसकी जांच की।मंदिर में हो रहे चोरियों को लेकर गांव वालों में काफी आक्रोश भरा हुआ है।